सावन बीता आया भादो
शुभ व्रत हरतालिका तीज लाया भादो।
भाद्रपद की हस्त नक्षत्र तृतीया
लाता है यह वह पावन व्रत हरतालिका।
निर्जला निराहार रहकर करती व्रत
लिए अखंड सौभाग्य की कामना।
मेहंदी रचाकर हाथों में चूड़ियां खनका कर
मांग पूरी भरकर करूं मैं सोलह सिंगार।
केले के पत्तों से मंडप को सजाकर
मां गौरा को शिव संग उसके नीचे बिठाकर।
कदली फल मेवा चढ़ाती
मां गौरा को विधिवत पूजा से मनाती।
ध्यान लगाकर तीज कथा को सुनती
भजन कीर्तन सुन रात्रि जागरण करती।
भोर में भोले को जल अर्पण कर
माँ गौरा से मांगती अमर सुहाग।
सावन बीता आया भादो
शुभ व्रत हरतालिका तीज है लाया भादो।।
सभी को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment