Thursday, December 10, 2020

मुक्तक

 

है हमें भी इश्क़ उनसे
गर इज़हार कर पाएं तो क्या बात है
जब नज़रों के सामने होते है वह
गर नज़रे उठ जाएं तो क्या बात है।।

डॉ सोनिका शर्मा


No comments:

Post a Comment

अब लगता है उम्र हो रही हैं

 अब लगता है उम्र हो रहीं हैं  चेहरे से नहीं  बालों से नहीं  इस लिए भी नहीं की भर रहा हैं शरीर  ऐसा नहीं कि यह सब आइना दिखा या बता रहा है  इस...