तुम जो सोचते हो ना की बदल गई हूं मैं
तो
यकीन मानो तुम मेरी पहली और आखिरी मुहब्बत हो
और जब से मिले हो तुम
मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश बन गए हो ।
हालात जरूर बदल गए हैं पर यकीन रखो
मेरे चाहने का अंदाज ना बदला है ना बदलेगा
माना कि मैं गुस्से में कह जाती हूं
बहुत कुछ पर
यकीन रखो
तुम मेरे रात का ख्वाब और सुबह की पहली ख्वाहिश हो।
तुम मुझसे दूर भी हो मेरे पास भी हो
मेरी रूह भी हो मेरी जान भी हो
मेरा दिल भी हो मेरा इश्क भी हो।
तुम जो सोचते हो ना की बदल गई हूं मैं
तो
यकीन मानो तुम मेरी पहली और आखिरी मुहब्बत हो
और बन गए हो आख़िरी ख्वाहिश.....
No comments:
Post a Comment