वह तुम्हें पहली बार देखना याद है
वह मेरा तुमसे पहली बार निगाहों का मिलना याद है
हां याद है जब पहली बार तुमसे बात हुई थी बातों का सिलसिला
पूरे दिन तुम्हारे मैसेज
तुम्हारे कॉल का इंतजार याद है
जब पहली बार तुम मुझसे मिलने आने वाले थे वह पहली मुलाकात भी याद है
जब छुआ था तुमने मेरे हाथों को
वह एहसास भी याद है
जब लिया था तुमने मुझे बाहों में पहली बार
हां याद है
मुझे तुम्हारी खुशबू, तुम्हारा एहसास, तुम्हारी आंखें, तुम्हारी आवाज़, तुम्हारी हंसी सब कुछ तो याद है
हर रोज सवेरे तुमसे मिलने का इंतजार और इंतजार के बाद वह पल जब आकर मुझे तुम बाहों में लेते थे
याद है मुझे
छुप- छुप के मेरा तुमको देखना और मुझे देखते हुए जब तुम देख लेते थे वह भी याद है
रोज सुबह तुमसे मिलने की खुशी और हर शाम तुमसे बिछड़ने का गम याद है
तुम्हारे साथ हंसना, तुम्हारे साथ रोना, तुम्हारे साथ घूमना ,तुमसे लड़ना, तुमसे झगड़ना
याद है
सब कुछ तो याद है
No comments:
Post a Comment