Sunday, July 20, 2025

प्रेम – सिर्फ तुम्हारे लिए

 आपको खुद से कहीं ज्यादा चाहते हैं,

आपको उस खुदा से माँगते हैं,

आपका नाम लबों पर दुआ बनके आता है,

आपकी याद हर साँस में समाती है।


हमने इश्क़ में ये फ़र्क देखा है,

कि सब उस रब का सजदा करते हैं,

हम आप का सजदा करते हैं,

आपका होना मेरी जीने की वजह है।


आपके बिना सब अधूरा सा लगता है,

जैसे बिना सूरज के सवेरा लगता है,

आप का साथ सबसे प्यारा लगता है,

आप बिन तो सब कुछ अधूरा लगता है।


ये चाहत न रुकती है, न थमती है,

हर पल बस यूँ ही बढ़ती जाती है,

आप साथ रहे अब बस यही दुआ है,

आपके बिना अधूरी हर दुआ है।

No comments:

Post a Comment

तुम और मैं ––एक रिश्ता

 तुम और मैं  पहले भी मिले होंगे कहीं,  अब मिलते ही एक रिश्ता जुड़ गया  कभी भी न टूटने वाला  तुमसे मिल कर खुद को पूरा होते पाया है  तुमसे दूर...