Saturday, July 19, 2025

अलविदा

 प्रतिलिपि ने अनोखे विषय अनोखी कहानी में जो विषय दिया वह था "अलविदा पापा"। एक मन आया की लिखूं फिर दूसरे पल एक विचार आया कैसे कह दूं अलविदा पापा।

आप तो हर पल मेरे साथ होते हो मेरी बातों में तो कभी यादों में कभी मेरी आदतों में। जब कोई कहता तुम बिलकुल अपने पापा की तरह दिखती हो तो मन खुश होता और बड़े गर्व से कहती हूं कि हूँ भी तो अपने पापा की बेटी तो उनके जैसी ही तो दिखूंगी।

पापा आप से हमेशा मतभेद रहते थे पर आपको बहुत प्यार करती थीं। आपको नही पता पर मैंने हमेशा बहुत प्यार किया चाहे कितनी लड़ाई हो जाएं आप मुझे कितना डांट लें पर फिर भी आप से बात किए बिना चैन नहीं मिलता था। जब कोई कहता तुम्हारे अंदर तुम्हारे पापा के गुण है तो सुन कर अच्छा लगता। जब आप कहते तुम तो मेरे बेटे हो तो लगता कि आप मुझ पर कितना भरोसा करते। जब आप कहते तुम हमारी हिम्मत हो तो अच्छा लगता। जब आप दूसरों से कहते कि ये हमारे लिए परेशान रहती तो लगता कि अब आप जब बूढे हो गए तो हमे समझने लगें। पहले परेशान होते तो डांटने लगते थे।

पापा इतने सालों की यादें हैं, इतनी बातें है कैसे आपको अलविदा कह दूं। पापा आपके जाने के बाद आपकी एक एक बात याद करते हैं जब आप साथ थे तब समझते ही नहीं थे हम सब। पापा आप मेरे जीवन का वह पल है जो कभी भी धूमिल नहीं हो सकता ना यादों में ना बातों में तो आपको अलविदा कैसे कह दूं। जब तक मेरा जीवन है आप मेरे ख़्यालों में, बातों में, मुझ में जीवित रहेंगे आपको कभी भी इस जीवन में तो अलविदा नहीं कह सकती।

पापा आप के विचार,आप की दी हुई सीख, आपके दिए संस्कार अब मुझ से जीवित है और मेरे बाद मेरी बेटी में रहेंगे आपका वंश तो नहीं पर आपकी सीख, विचार और संस्कार जरूर आगे बढ़ेंगे।

आज भी आपकी सीख से आगे बढ़ती हूँ और जब कभी परेशान होती हूँ तो आप पहले होते है जिन्हें याद करती हूँ कि पापा होते तो ऐसा करते बस फिर हिम्मत से तैयार हो कर उस परेशानी से उबरती हूँ अब बताओ आपको कैसे अलविदा कह दूँ आप तो मेरा जीवन हैं।

पापा मैं जानती हूं आप कहीं न कहीं मेरे आस-पास हो इसलिए मैं उदास नहीं होती क्योंकि आप दुःखी होंगे। पापा यह भी सच है कि आपका मुझसे दूर जाना मुझे पूरी तरह से तोड़ और बिखरा गया पर बहुत हिम्मत और मुश्किल से मैंने खुद को सम्भाला। जब आप गए तो मेरा यही सवाल था ईश्वर से मुझे साथ क्यों नहीं ले गए मैं आपके बिना अब कैसे रहूँगी मुझे आपकी और आपको मेरी जरूरत होगीं पर धीरे-धीरे यकीन हुआ आप मुझे छोड़ कर जा नहीं सकते आप हमेशा मेरे पास मेरी हर चीज में मेरे साथ होते हो ये मैंने महसूस किया तो पापा फिर आपको अलविदा कैस कह दूँ आपको अलविदा........

No comments:

Post a Comment

तुम और मैं ––एक रिश्ता

 तुम और मैं  पहले भी मिले होंगे कहीं,  अब मिलते ही एक रिश्ता जुड़ गया  कभी भी न टूटने वाला  तुमसे मिल कर खुद को पूरा होते पाया है  तुमसे दूर...