Tuesday, July 21, 2020

बस एक तुम


मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है
मेरी हर ज़िद में बस शामिल तू
तुझे पाना मेरी जूनुनियत है
मेरी बस एक तू ही लत
मेरी हर आरज़ू बस तुझसे है।
मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है
मेरी हर दुआओ में बस शामिल तू
तुझे प्यार करना मेरी जूनुनियत है
मेरी बस एक तू ही दवा
मेरी ज़िन्दगी बस तुझसे है।
मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है
मेरी हर बातों में बस शामिल तू
तुझे महसूस करना मेरी जूनुनियत है
मेरी बस एक तू ही कहानी
मेरी कहानी बस तुझसे है।
मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है।।


Sunday, July 12, 2020

धीरे धीरे

धीरे धीरे करीब आ रहे हो मेरे
धीरे धीरे दिल में जगह बना रहे हो मेरे
धीरे धीरे बयां करो जज्बातों को मुझसे
धीरे धीरे अपना बनाते जा रहे हो मुझे।।

Monday, July 6, 2020

मुहब्बत

आज उस रकीब को देख तेरी बाहों में
यूं हुए मुंतशिर हम
जब थी मुहब्बत तुमसे वह झूठ था
आज नफ़रत है तुमसे यह सच है।।

अब लगता है उम्र हो रही हैं

 अब लगता है उम्र हो रहीं हैं  चेहरे से नहीं  बालों से नहीं  इस लिए भी नहीं की भर रहा हैं शरीर  ऐसा नहीं कि यह सब आइना दिखा या बता रहा है  इस...