Sunday, May 2, 2021

जंग लड़ता आदमी

 

सड़कें हैं शांत
मगर चीखती है अस्पताल की दीवार
इंसान है परेशान
मगर समझ के है सब बाहर
चारों तरफ है दर्द का सैलाब
इंसान इंसान से है डरता
मदद तो दूर
सामने से आता देख रास्ता बदलता
अपने और अपनों की परवाह
सिर्फ अपना और अपनों की सोचता
जिंदगी भर जिस पैसों के लिए भागा
आज वह भी नही आ रहा इंसान के काम
डरा सहमा हताश चारों ओर घूमता आदमी
अपने और अपनों को बचाने की जंग लड़ता हुआ आदमी।।


डॉ सोनिका शर्मा


No comments:

Post a Comment

तारों वाली कोठी (भाग 2)

 श्री इसी उधेड़बुन में थी कि वह कैसे उत्कर्ष तक पहुंचे या उससे बात हो पाए या उससे मुलाकात| अचानक उसके दिमाग में एक विचार आता है आज के युग मे...