Tuesday, July 21, 2020

बस एक तुम


मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है
मेरी हर ज़िद में बस शामिल तू
तुझे पाना मेरी जूनुनियत है
मेरी बस एक तू ही लत
मेरी हर आरज़ू बस तुझसे है।
मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है
मेरी हर दुआओ में बस शामिल तू
तुझे प्यार करना मेरी जूनुनियत है
मेरी बस एक तू ही दवा
मेरी ज़िन्दगी बस तुझसे है।
मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है
मेरी हर बातों में बस शामिल तू
तुझे महसूस करना मेरी जूनुनियत है
मेरी बस एक तू ही कहानी
मेरी कहानी बस तुझसे है।
मेरी ज़िन्दगी में बस एक तुम हो
मेरी हर खुशी बस तुम से है।।


No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस

 शिक्षक दिवस की सभी को अनंत शुभकामनाएं आप सबके जीवन की पहली शिक्षिका तो माँ हैं पर दूसरी शिक्षिका या शिक्षक स्वयं जिंदगी है बहुत कुछ सिखाती ...