Sunday, September 7, 2025

ज़िंदगी जीना नहीं छोड़ा

 चलते चलते थक गई हूं

पर चलना नहीं छोड़ा 

समझाते समझाते हार गई हूं 

पर समझना नहीं छोड़ा 

रिश्ते निभाते निभाते खो गई हूं

पर निभाना नहीं छोड़ा

धीरे धीरे दूरियां बढ़ गई है

पर रिश्ता नहीं छोड़ा

बातों में तल्ख़ियां बढ़ गई है 

पर बातें करना नहीं छोड़ा 

अनबन बढ़ गई है 

माफ़ करना नहीं छोड़ा 

खोते खोते खुद में खो गई हूं 

पर खुद को ढूंढना नहीं छोड़ा 

उम्मीद करते करते टूट गई हूं 

पर उम्मीद रखना नहीं छोड़ा

रुलाने वालों ने बहुत रुलाया

पर हंसना नहीं छोड़ा 

सब ने गलत समझा

पर खुद सही होना नहीं छोड़ा।।

No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस

 शिक्षक दिवस की सभी को अनंत शुभकामनाएं आप सबके जीवन की पहली शिक्षिका तो माँ हैं पर दूसरी शिक्षिका या शिक्षक स्वयं जिंदगी है बहुत कुछ सिखाती ...