Friday, August 29, 2025

गजानन स्तुति

 रिद्धि - सिद्धि के संग विराजे,

विघ्न विनाशक, मंगल बाजे ।


सुख-समृद्धि के द्वार हैं खोलते,

भक्तों के सब कष्ट है हरते।


मोदक जिनको अति प्रिय लगते,

करुणा बरसाएँ सब उनको भजते ।


लाल सिंदूरी श्याम है स्वरूप,

ज्ञान, प्रकाश,भक्ति का है रूप।


जहाँ भी गजानन नाम पुकारा,

वहाँ न रुके कोई काम हमारा।


आओ मिलकर शीश झुकाएँ,

गणपति को हम हृदय में बसाएँ।

No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस

 शिक्षक दिवस की सभी को अनंत शुभकामनाएं आप सबके जीवन की पहली शिक्षिका तो माँ हैं पर दूसरी शिक्षिका या शिक्षक स्वयं जिंदगी है बहुत कुछ सिखाती ...