Wednesday, September 2, 2020

तुम कहते नहीं

 

हमें तुमसे मोहब्बत है तुम्हें हमसे मोहब्बत है
मगर इतनी सी है यह बात कि तुम कहते नहीं और मैं छुपाती नहीं।।

तुम्हारे जज़्बात ऐसे है बिना बोले ही जिसे समझूं मैं
मगर इतनी सी है यह बात कि तुम बताते नहीं और मैं छुपाती नहीं।।

बस तुझमें और मुझमें इतना ही फर्क तो है
मैं दिल की हर बात बताती हूं और तुम हर बात बताते नहीं।।

मेरे लिए हो तुम खास और तुम्हारे लिए हूं खास मैं
यह एहसास तुम महसूस कराते नहीं और मैं कराने से खुद को रोक पाती नहीं।।


No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस

 शिक्षक दिवस की सभी को अनंत शुभकामनाएं आप सबके जीवन की पहली शिक्षिका तो माँ हैं पर दूसरी शिक्षिका या शिक्षक स्वयं जिंदगी है बहुत कुछ सिखाती ...