Wednesday, September 30, 2020

ऐ ज़िन्दगी

 


ज़िन्दगी
थोड़ा सब्र कर
अभी पुराने ज़ख्म तो भर जाने दे
तू तो नए ज़ख्मों लिए खड़ी हैं।


ज़िन्दगी
थोड़ा वक्त दे
पुरानी यादों को भूलने का
तू तो नई कहानी बनाने को खड़ी हैं।


ज़िन्दगी
थोड़ा सुकून तो रख
अभी संभल जाने दे
तू तो किनारा ही छीनने को खड़ी हैं।


ज़िन्दगी
थोड़ा जो दिया प्यार
अभी उसे महसूस तो करने दे
तू तो जुदाई के लिए खड़ी हैं।

डॉ सोनिका शर्मा

No comments:

Post a Comment

अब लगता है उम्र हो रही हैं

 अब लगता है उम्र हो रहीं हैं  चेहरे से नहीं  बालों से नहीं  इस लिए भी नहीं की भर रहा हैं शरीर  ऐसा नहीं कि यह सब आइना दिखा या बता रहा है  इस...