Saturday, September 12, 2020

बारिश की बूंदें

 

रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर तेरी याद दिला दी
रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर मुझे गुनगुनाना सिखा दिया
आज भी वह पल याद है जब तुझे देख बस देखती रह गई
आज भी वह जगह याद है जहां मिले थे हम कभी
वह मुलाकातें वह बातें वह झगड़े जो करते थे हम कभी।।

रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर तेरी याद दिला दी
रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर मुझे गुनगुनाना सिखा दिया
लगता है अभी कल ही की तो बात हो जब तुमने कहा था
अब न मिलना होगा कभी हमारा दोबारा
अब जुदा हो गए हम दोनों के रास्ते न मिलेंगे दोबारा।।

रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर तेरी याद दिला दी
रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर मुझे गुनगुनाना सिखा दिया
उस दिन तुम्हारी बातों को सुन हैरान रह गई थीं
जब करने चाहे कुछ सवाल तुम जा चुके थे
जब रोकना चाहा था तुम्हें तुम बहुत दूर जा चुके थे।।

रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर तेरी याद दिला दी
रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर मुझे गुनगुनाना सिखा दिया
जाने के बाद कितना खुद को और दिल को समझाया था
चाह कर भी तुमको भुला ना पाए थे कभी
चाह कर भी ना खुद से जुदा कर पाए थे कभी।।

रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर तेरी याद दिला दी
रिमझिम बरसती बारिश की बूंदों ने फिर मुझे गुनगुनाना सिखा दिया
याद है वह दिन जब तुम गए हो मेरी आंखों को आंसू देकर
मेरा हंसना और खिलखिलाना साथ ले गए तुम अपने
मेरी खामोशियां को छोड़ आवाज़ को साथ ले गए तुम अपने।।

डॉ सोनिका शर्मा

No comments:

Post a Comment

तारों वाली कोठी (भाग 2)

 श्री इसी उधेड़बुन में थी कि वह कैसे उत्कर्ष तक पहुंचे या उससे बात हो पाए या उससे मुलाकात| अचानक उसके दिमाग में एक विचार आता है आज के युग मे...