Sunday, August 23, 2020

छल

हर बार छला गया
हर बार ठगा गया

हर बार दर्द दिया गया
हर बार धिक्कारा गया

क्यों हर बार मैंने अपने साथ यूँ होने दिया
क्यों हर बार छलावे में छली गयी
क्यों हर बार ठगी में ठगी गयीं
अपने हाथों क्यों अपने को ही दर्द दिया।।

हर बार छला गया
हर बार ठगा गया

हर बार दर्द दिया गया
हर बार धिक्कारा गया

जिसे अपना मान कर अपना हमराज बनाया था
क्या पता था वही एक दिन मेरी ही नुमाईश करेगा
क्यों हर बार आँख बन्द कर ली
अपने हाथों क्यों अपने को ही बर्बाद किया।।

हर बार छला गया
हर बार ठगा गया

हर बार दर्द दिया गया
हर बार धिक्कारा गया

जिसे अपना मान पूरी दुनिया को पराया किया
आज उसी ने मुझे पराया बनाया
क्यों हर बार की तरह चुप रही
क्यों उसको अपने-पराये के बारे में नहीं बताया ।।

हर बार छला गया
हर बार ठगा गया

हर बार दर्द दिया गया
हर बार धिक्कारा गया



No comments:

Post a Comment

अब लगता है उम्र हो रही हैं

 अब लगता है उम्र हो रहीं हैं  चेहरे से नहीं  बालों से नहीं  इस लिए भी नहीं की भर रहा हैं शरीर  ऐसा नहीं कि यह सब आइना दिखा या बता रहा है  इस...