Monday, May 11, 2020

चले गए

तेरे जाने के बाद कुछ भी तो नहीं बदला
तुम भी वही मैं भी वही बस तेरा जाना मुझे तोड़ गया
दिन निकलता है शाम ढलती है
ख़्वाब तो आते हैं
पर आंखों से नींद ही गायब है
मेरे जिस्म में तेरी खुशबू है
पर तुम मेरे पास नहीं हो।
तेरे होने का एहसास है
पर तुम मेरे हो यह तुम मानते नहीं हो।
क्यों यूं बेज़ार कर गए
यूं आंखों में अधूरे ख्वाब छोड़ गए
क्यों एहसासों को जगा कर
यूं चले गए हो।

अब लगता है उम्र हो रही हैं

 अब लगता है उम्र हो रहीं हैं  चेहरे से नहीं  बालों से नहीं  इस लिए भी नहीं की भर रहा हैं शरीर  ऐसा नहीं कि यह सब आइना दिखा या बता रहा है  इस...